UN में बोले ट्रंप- अब आतंकियों के मददगारों को बेनकाब करने का समय, नॉर्थ कोरिया को तबाह कर देंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने पड़ोसी देशों को परमाणु हथियारों की धमकी दी तो उनका देश उसे तबाह कर सकता है। ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान ये बात कही।
उन्होंने कहा, ‘अमेरिका बहुत धैर्य वाला और ताकतवर मुल्क है लेकिन अगर उसे अपनी अथवा अपने सहयोगियों की रक्षा के लिए बाध्य होना पड़ा तो हमारे पास उत्तर कोरिया को पूरी तरह तबाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।’
ट्रंप ने उत्तर कोरियाई तानाशाह को नया नाम देते हुए कहा, ‘रॉकेटमैन अपने और अपनी सैन्य सत्ता की खातिर आत्मघाती मिशन पर है। अमेरिका ऐसा कर सकता है, वह इसके लिए सक्षम और तैयार है। लेकिन हम आशा करते हैं कि इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।’
ट्रंप ने आतंकवादी समूहों को वित्तीय मदद देने और सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराने वाले देशों को बेनकाब करने और जिम्मेदार ठहराने का समय आ गया है। हालांकि ट्रंप ने किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन पाकिस्तान को ‘अराजकता फैलाने वालों’ का समर्थन करने के लिए चेताने के कुछ हफ्तों बाद ट्रंप ने यह बात कही है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कहा, ‘सभी जिम्मेदार देशों को आतंकवादियों और उन्हें प्रभावित करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथियों से लड़ने के लिए मिलकर काम करना होगा। हमें कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को रोकना होगा क्योंकि हम इसे अपने देश को, या कहें पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दे सकते।’
उन्होंने कहा, ‘अपनी घिनौनी एवं भयावह विचारधारा’ के लिए आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाहें, ट्रेनिंग, फंडिंग और दूसरी तरह की सहायता देने वाले देशों को इसे बंद करना होगा। अब समय आ गया है कि उन देशों को बेनकाब किया जाए और जिम्मेदार ठहराया जाए, जो अल-कायदा, हिज्बुल्ला, तालिबान व दूसरे आतंकी संगठनों को समर्थन तथा वित्तीय मदद देते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, अमेरिका और उसके सहयोगी आतंकियों को नष्ट करने और उन सुरक्षित पनाहगाहों को फिर से बनने से रोकने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी हमले करने के लिए किया जाता है। ट्रंप ने आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को बेनकाब करने की बात ऐसे समय में कही जब पाक प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
ट्रंप ने उत्तर कोरियाई तानाशाह को नया नाम देते हुए कहा, ‘रॉकेटमैन अपने और अपनी सैन्य सत्ता की खातिर आत्मघाती मिशन पर है। अमेरिका ऐसा कर सकता है, वह इसके लिए सक्षम और तैयार है। लेकिन हम आशा करते हैं कि इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।’
ट्रंप ने आतंकवादी समूहों को वित्तीय मदद देने और सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराने वाले देशों को बेनकाब करने और जिम्मेदार ठहराने का समय आ गया है। हालांकि ट्रंप ने किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन पाकिस्तान को ‘अराजकता फैलाने वालों’ का समर्थन करने के लिए चेताने के कुछ हफ्तों बाद ट्रंप ने यह बात कही है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कहा, ‘सभी जिम्मेदार देशों को आतंकवादियों और उन्हें प्रभावित करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथियों से लड़ने के लिए मिलकर काम करना होगा। हमें कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को रोकना होगा क्योंकि हम इसे अपने देश को, या कहें पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दे सकते।’
उन्होंने कहा, ‘अपनी घिनौनी एवं भयावह विचारधारा’ के लिए आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाहें, ट्रेनिंग, फंडिंग और दूसरी तरह की सहायता देने वाले देशों को इसे बंद करना होगा। अब समय आ गया है कि उन देशों को बेनकाब किया जाए और जिम्मेदार ठहराया जाए, जो अल-कायदा, हिज्बुल्ला, तालिबान व दूसरे आतंकी संगठनों को समर्थन तथा वित्तीय मदद देते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, अमेरिका और उसके सहयोगी आतंकियों को नष्ट करने और उन सुरक्षित पनाहगाहों को फिर से बनने से रोकने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी हमले करने के लिए किया जाता है। ट्रंप ने आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को बेनकाब करने की बात ऐसे समय में कही जब पाक प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
ट्रंप के बयान पाक के लिए चेतावनी क्यों ----
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Amarujala Hindi News APPGet latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
Post a Comment