टेलिकॉम बिजनेस को करेंगे 'TATA', 149 सालों में पहली बार बंद होगी ग्रुप की कोई कंपनी
टाटा ग्रुप अपने टेलिकॉम बिजनेस को जल्द ही बंद कर सकता है। ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन टाटा टेलिसर्विस को पूरी तरह से बाय-बाय कहने का मन बना चुके हैं। अगर यह कंपनी बंद होती है तो टाटा संस के 149 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा।
34 हजार करोड़ का है लोन
कंपनी पर 34 हजार करोड़ रुपये का लोन है। अगर टाटा अपने टेलिकॉम बिजनेस को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लेती है तो फिर ग्रुप की बैलेंस शीट पर इसका खराब असर देखने को मिलेगा। टाटा के पास जीएसम और सीडीएमए दोनों तरह की सर्विस हैं।
पढ़ें- ये है सिर्फ 64 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान
टाटा टेलिसर्विस के पास 45 मिलियन उपभोक्ता हैं और देश के टेलिकॉम मार्केट में 4 फीसदी का शेयर है। टाटा ने अपने टेलिकॉम बिजनेस को बेचने के लिए भारती एयरटेल और जियो से बात की थी, लेकिन बात नहीं बनी। इससे पहले वोडाफोन से भी बात केवल कंपनी के वैल्यूएशन पर अटक गई।
टाटा स्काई को भी थी टेलिकॉम के साथ बेचने की प्लानिंग
टाटा अपने डायरेक्ट टू होम सर्विस टाटा स्काई को भी टेलिकॉम के साथ बेचने की प्लानिंग थी, लेकिन तब भी कोई इसको खरीदने के लिए राजी नहीं हुआ। अब कंपनी इसको पूरी तरह से बंद करने का मन बना चुकी है। इसके लिए एसबीआई और अन्य बैंकों के कंशोर्सियम से ग्रुप बात कर रहा है।
कंपनी पर 34 हजार करोड़ रुपये का लोन है। अगर टाटा अपने टेलिकॉम बिजनेस को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लेती है तो फिर ग्रुप की बैलेंस शीट पर इसका खराब असर देखने को मिलेगा। टाटा के पास जीएसम और सीडीएमए दोनों तरह की सर्विस हैं।
पढ़ें- ये है सिर्फ 64 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान
टाटा टेलिसर्विस के पास 45 मिलियन उपभोक्ता हैं और देश के टेलिकॉम मार्केट में 4 फीसदी का शेयर है। टाटा ने अपने टेलिकॉम बिजनेस को बेचने के लिए भारती एयरटेल और जियो से बात की थी, लेकिन बात नहीं बनी। इससे पहले वोडाफोन से भी बात केवल कंपनी के वैल्यूएशन पर अटक गई।
टाटा स्काई को भी थी टेलिकॉम के साथ बेचने की प्लानिंग
टाटा अपने डायरेक्ट टू होम सर्विस टाटा स्काई को भी टेलिकॉम के साथ बेचने की प्लानिंग थी, लेकिन तब भी कोई इसको खरीदने के लिए राजी नहीं हुआ। अब कंपनी इसको पूरी तरह से बंद करने का मन बना चुकी है। इसके लिए एसबीआई और अन्य बैंकों के कंशोर्सियम से ग्रुप बात कर रहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Amarujala Hindi News APP
Get all Business News in Hindi related to stock exchange, sensex news, finance, breaking news from share market news in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Business and more Hindi News.
Get all Business News in Hindi related to stock exchange, sensex news, finance, breaking news from share market news in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Business and more Hindi News.
Post a Comment