कोहली ने ठुकरा दी सॉफ्टड्रिंक कंपनी की करोड़ों की डील
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर लगातार रनों का पहाड़ खड़े करते जा रहे हैं। इसके अलावा वह मैदान के बाहर भी नई मिसाल खड़ी करते जा रहे हैं। इसी सिलसिले में विराट कोहली ने सॉफ्ट ड्रिंक्स की करोड़ों की डील ठुकरा दी।
विराट ने साफ कहा कि जिस चीज का मैं खुद इस्तेमाल नहीं करता उसे मैं इस्तेमाल करने के लिए दूसरों को कैसे कह सकता हूं। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली एक अनुशासित क्रिकेटर हैं। उनकी ट्रेनिंग सिस्टर में सॉफ्ट ड्रिंक्स के लिए कोई जगह नहीं है। वह खुद को शत प्रतिशत फिट रखने के लिए जिम में लगातार अभ्यास करते हैं। यहां बता दें कि विराट कोहली पानी भी खास किस्म का पीते हैं। उनका पानी फ्रांस से आता है।
विराट कोहली ने इससे पहले पेय इंडस्ट्री की सरताज कोला कंपनी को भी ऐड करने से इनकार कर दिया था। शक्कर और कार्बोनेटेड पेय पदार्थों से स्वास्थ्य के बढ़ते खतरों पर बढ़ती चिंता के बीच विराट ने ऐड करने से मना कर दिया था। विराट पिछले छह साल से कोला कंपनी से जुड़े हुए थे। कंपनी उनका कांट्रेक्ट आगे बढ़ाना चाहती थी। लेकिन विराट ने साफ मना कर दिया।
2001 में बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने भी इसी तरह की करोड़ की एक डील ठुकरा दी थी। पुलेला ने कहा था कि मैं योग और ध्यान के साथ संतुलित भोजन लेता हूं। सॉफ्ट ड्रिंक्स से परहेज रखता हूं। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन का खिताब जीतने के बाद ऑफर मिला था। लेकिन सॉफ ड्रिंक्स नहीं पीने की वजह से मैंने ऑफर ठुकरा दिया।
विराट कोहली ने इससे पहले पेय इंडस्ट्री की सरताज कोला कंपनी को भी ऐड करने से इनकार कर दिया था। शक्कर और कार्बोनेटेड पेय पदार्थों से स्वास्थ्य के बढ़ते खतरों पर बढ़ती चिंता के बीच विराट ने ऐड करने से मना कर दिया था। विराट पिछले छह साल से कोला कंपनी से जुड़े हुए थे। कंपनी उनका कांट्रेक्ट आगे बढ़ाना चाहती थी। लेकिन विराट ने साफ मना कर दिया।
2001 में बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने भी इसी तरह की करोड़ की एक डील ठुकरा दी थी। पुलेला ने कहा था कि मैं योग और ध्यान के साथ संतुलित भोजन लेता हूं। सॉफ्ट ड्रिंक्स से परहेज रखता हूं। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन का खिताब जीतने के बाद ऑफर मिला था। लेकिन सॉफ ड्रिंक्स नहीं पीने की वजह से मैंने ऑफर ठुकरा दिया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Amarujala Hindi News APP
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
Post a Comment