Header Ads

भारत की बुलेट ट्रेन के बारे में सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क वाला देश भारत भी अब हाईस्पीड बुलेट ट्रेन देश की कतार में शामिल होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो अबे बृहस्पतिवार को गुजरात के साबरमती में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की उस परियोजना की आधारशिला रखने जा रहे हैं, जो अगले पांच साल में हाई स्पीड ट्रेन में बैठने के सपने को आकार देगी।
इससे देश में सुरक्षा और रफ्तार के साथ विश्वस्तरीय रेल सेवा युग की शुरुआत होगी।

समय से एक साल पहले पूरी होगी
पहले 2023 में बुलेट ट्रेन दौड़ाने की योजना थी, लेकिन अब इसे आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त, 2022 को ही देश को समर्पित कर दिया जाएगा। यानी तय वक्त से एक साल पहले।

पढ़ें: समय से पहले शुरू हो रहा है बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

1.1 लाख करोड़ से तैयार होगी हमारी बुलेट ट्रेन
लंबाई: 508 किमी 
औसत स्पीड : 250 किमी प्रति घंटा
अधिकतम स्पीड : 320 किमी प्रति घंटा
यात्रा समय : दो घंटे (मौजूदा ट्रेनें: 7 घंटे)
किराया: 3-5 हजार रुपये
लागत : 1.1 लाख करोड़ रुपये
81 फीसदी (90 हजार करोड़) जापान से ऋण
0.1 फीसदी के मामूली ब्याज पर
15 साल के बाद पुनर्भुगतान शुरू
50 साल में चुकाना है ऋण
20 हजार कंस्ट्रक्शन रोजगार
20 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार
750 लोग एक बार में करेंगे सफर
36 हजार लोग रोज करेंगे सफर
आगे पढ़ें

50 साल का अनुभव... उत्तम टेक्नोलॉजी

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Amarujala Hindi News APP
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

    1 comment:

    Powered by Blogger.