Header Ads

असमः ब्लू व्हेल चैलेंज के जाल में फंसा एक और स्टूडेंट, लगाई बिल्डिंग से छलांग

गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम आदि पर चलाया जा रहा ब्लू व्हेल चैलेंज लगातार लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस गेम को खेलने वाले युवक आत्महत्या करने को विवश हो जाते है। मौजूदा मामले में असम में 'खूनी खेल' ब्लू व्हेल चैलेंजके मायाजाल में फंसकर एक और स्टूडेंट ने खुदकुशी करने की कोशिश की है।
मीडिया रिपोर्टों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक सेकंड इयर के स्टूडेंट ने कथित तौर पर ब्लू व्हेल चैलेंज के चक्कर में फंसकर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से छलांग लगाई है। स्टूडेंट को इलाज के लिए स्थानीय सिल्चर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

पढ़ें- आधी उम्र के छात्र की मोहब्बत में शिक्षिका ने उठाया खौफनाक कदम

बता दें कि ब्लू व्हेल चैलेंज खेलने वाले प्रतिभागियों को 50 दिन की अवधि के भीतर कई टास्क पूरा करने को दिए जाते हैं। इसके अंतिम फेज में खरतनाक टास्क के तहत युवक आत्महत्या कर लेते हैं। हालांकि इसके बारे में कई शहरों के अधिकारियों ने अलर्ट जारी करते हुए स्कूल के टीचर और पैरेंट्स को बच्चों को जागरुक करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि 'द ब्लू व्हेल गेम' को 25 साल के फिलिप बुडेकिन ने साल 2013 में बनाया था। रूस में इस गेम में सुसाइड का पहला केस साल 2015 में आया था। इसके बाद फिलिप को जेल की सजा हो गई थी।

    No comments

    Powered by Blogger.