सरकार ने SC में दाखिल किया हलफनामा- देश के लिए खतरा हैं रोहिंग्या मुसलमान
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक हलफनामा दाखिल कहा कि रोहिंग्या मुसलमान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
केंद्र ने शीर्ष अदालत में दलील दी कि कि रोहिंग्या मुसलमान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं, इसलिए इन्हें वापस भेजना देशहित में है। सरकार ने कहा कि कुछ रोहिंग्या मुसलमान आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं और इनमें से कुछ सदस्य दिल्ली, जम्मू, मेवात में सक्रिय हैं।
Centre filed an affidavit in the Supreme Court stating 'Rohingyas are a threat to national security'.
— ANI (@ANI) September 14, 2017
बता दें कि इससे पहले कुछ दिन पूर्व ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी रोहिंग्या शरणार्थियों को खतरा बता चुके हैं। राजनाथ ने कहा था कि रोहिंग्या शरणार्थी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा हैं गैरकानूनी ढंग से रह रहे विदेशी प्रवासियों से मजबूती से निपटा जाएगा।
पढ़ें- रोहिंग्याओं के लिए क्यों मुश्किल हो रही है दुनिया
गृहमंत्री ने कहा था कि रोहिंग्या मुसलमानों को वापस भेजने के मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी। हम सुरक्षा के लिए खतरे की आशंका को खारिज नहीं कर सकते। मैंने अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर अपने रुख को पहले ही साफ कर दिया है।
वहीं संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर बिगड़े हालातों पर चिंता जताई। गुटेरेस के मुताबिक रोहिंग्या मुसलामानों के साथ जो हो रहा है, वो मानवता के खिलाफ है। दरअसल, पिछले हफ्ते करीब 1 लाख 25 हजार रोहिंग्या मुसलमान बंग्लादेश पहुंच गए और अब ये आकंड़ा करीब 3 लाख 80 हजार तक पहुंच चुका है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Amarujala Hindi News APP
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Post a Comment