Header Ads

जानिए, कैसे आसानी से मारा गया 10 लाख का इनामी लश्कर कमांडर?

अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड लश्कर का ऑपरेशनल कमांडर अबु इस्माइल बड़ी आसानी से सुरक्षाबलों ने मार गिराया। वह 10 लाख का इनामी था।
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में अबु इस्माइल को साथी संग सुरक्षा बलों ने वीरवार को मुठभेड़ में मार गिराया। वह ए डबल प्लस कैटगरी का आतंकी था। पुलिस ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। अबु दुजाना के मारे जाने के बाद उसके पास लश्कर की कमान थी। मारे गए दोनों पाकिस्तानी आतंकियों से दो एके 47 रायफल, यूबीजीएल तथा अन्य हथियार बरामद हुए हैं। 

पढ़ें- आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट पर घाटी के कई इलाकों में चला कासो, भड़की हिंसा

मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने के बाद श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गईं। अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला 10 जुलाई को हुआ था, जिसमें आठ लोग मारे गए थे। साथ ही दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए थे। श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम के आरिबाग में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर वीरवार शाम करीब चार बजे घेरेबंदी की गई। 
आगे पढ़ें

घिरते देख मकान में छिपे आतंकियों ने सेना पर शुरू कर दी थी गोलाबारी


    No comments

    Powered by Blogger.